Canada India Row: भारत और कनाडा में जारी विवाद के बीच भारत ने सख्त रुख अपनाया है, जिसके बाद से कनाडा के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. दरअसल, भारत ने हाल में कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है.
जिसके बाद कनाडा के पीएम का बयान आया था कि वो भारत के साथ विवाद को और बढ़ाना नहीं चाहते हैं. वहीं अब कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत के साथ निजी बातचीत की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि- 'उनका देश खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर राजनयिक विवाद को सुलझाने के लिए भारत के साथ निजी बातचीत करना चाहता है.'
यहां भी क्लिक करें: Canada-India row: 40 राजनयिकों को वापस बुलाने की भारत की सख्ती पर क्या बोले पीएम ट्रूडो?- जानिए
रॉयटर्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि- 'यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है.'
कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा अपने दूतों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है और कहा कि राजनयिक बातचीत तब सबसे अच्छी होती है जब वे निजी रहती हैं. इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है.