Canada: कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की आलोचनात्मक टिप्पणियों को खारिज कर दिया है. दरअसल, निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जयशंकर ने पहले कहा था कि कनाडा अपनी इमिग्रेशन प्रणाली को लेकर ढीला है.
उन्होंने उन रिपोर्टों पर भी प्रतिक्रिया दी कि क्या निज्जर की हत्या के आरोपी तीन भारतीय मूल के व्यक्ति छात्र वीजा पर कनाडा आए थे?
मार्क मिलर ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'हम ढिलाई नहीं बरत रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन यह सटीक नहीं है.'
इसे भी पढ़ें- US कैंपस में ना फहराया जाए कश्मीरी अलगाववादी झंडा...भारतीय-अमेरिकी समुदाय की रटगर्स यूनिवर्सिटी से अपील