Canadian PM Trudeau: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो जिस विमान से उड़ान भरने वाले थे उसमें तकनीकी खराबी आने के बाद वह रविवार रात भारत में ही रुक गए हैं.
कनाडाई प्रधान मंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, ट्रूडो की उड़ान रात 8 बजे उड़ान भरने वाली थी, हालांकि उनके CFC001 में तकनीकी समस्याएं आने के बाद इसे रोक दिया गया. बयान में कहा गया है कि ये मुद्दा रातोरात ठीक नहीं किये जा सकते. इसलिए उन्हें रातभर भारत में ही रहना होगा
Bharat-Canada talks: खालिस्तान समर्थन पर क्या बोले कनाडा के पीएम जस्टिन?- देखिए