ऑस्ट्रेलिया (Australia) की राजधानी कैनबरा के एक हवाई अड्डे ( Canberra airport) पर गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अचानक शुरू हुई इस गोलाबारी के चलते हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी, आनन- फानन में पुलिस ने पूरे हवाई अड्डे को खाली करा लिया और हवाई जहाज का संचालन रोक दिया साथ ही पुलिस ने लोगों को एयरपोर्ट से दूर रहने की हिदायत दी है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स अकेला ही था जिसे पुलिस (Police) ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
ये भी देखें : नहीं रहे शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में निधन
पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब डेढ़ बजे एक के बाद एक कई गोलियों की आवाजें सुनाई दी जिससे एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है. फिलहाल पुलिस हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहीं है.