नियाग्रा फॉल्स के पास एक तेज रफ्तार वाहन में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई.दरअसल अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका से तेज स्पीड से आ रहा एक वाहन नियाग्रा फॉल्स चौकी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद उसमें विस्फोट हुआ.
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद कई घंटों तक कई रास्तों को बंद करना पड़ा.इस घटना के बाद अधिकारी जांच में जुट गए और बताया कि इसमें आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं.बता दें कि इस समय अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं. जिसकी वजह से सीमा के दोनों ओर चिंता बढ़ गई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई. जिसके बाद ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं’’ इसके कुछ घंटे बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल और पश्चिमी न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी ट्रिनी रोस ने लोगों में व्याप्त डर को शांत करने का प्रयास किया और कहा कि जांच अभी शुरुआती दौर में हैं.
ये भी देखें: गाजा में 4 दिनों का युद्ध-विराम, हमास रिहा करेगा 50 बंदी