Ukraine Plane Crashed: यूक्रेन के एयर कैरियर द्वारा संचालित एक मालवाहक विमान शनिवार देर रात उत्तरी ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रीस के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 8 लोग सवार थे. ग्रीक मीडिया के मुताबिक विमान में 12 टन खतरनाक विस्फोटक सामग्री मौजूद था . पायलट ने इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था, लेकिन विमान का सिग्नल खो गया और हादसे का शिकार हो गया.
हादसे का शिकार हुआ यूक्रेन का विमान
पायलट ने विमान को आग की लपटों में जमीन से टकराने से पहले तेजी से उतारने की कोशिश की , दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझाने के लिए 15 दमकलकर्मियों समेत बचावकर्मियों को भेजा गया है. विशेष आपदा प्रतिक्रिया इकाई घटनास्थल की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़े:
Vice President candidate: NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का किससे होगा मुकाबला? विपक्ष आज करेगा फैसला