एक हफ्ते में दूसरी बार Google पर भारत में 936.44 करोड़ रुपये का फाइन लगा दिया गया है. CCI यानि (Competition Commission of India) ने गूगल पर अपनी मार्किट पोजीशन का गलत इस्तेमाल करने को लेकर फाइन लगाया है. साथ ही सीसीआई ने गूगल(Google ) को एंटीकंपटीशन प्रैक्टिस को बंद करने का आदेश दिया है.इसके अलावा CCI का कहना हैं कि प्लेस्टोर पर ऐप डेवलपर्स को सीधा यूजर्स से जुड़ने की इजाजत होनी चाहिए. साथ ही किसी ऑफर या प्रमोशन को भी नहीं रोका जाना चाहिए. पिछले हफ्ते भी गूगल पर CCI ने एंटी-कंपटीशन प्रैक्टिस को लेकर एक अन्य मामलों में 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
ये भी पढ़े :दुनियाभर में है भारतवंशियों की धमक...ऋषि सुनक ही नहीं ये नेता भी हैं लिस्ट में
बता दें गूगल की एंड्राइड मार्किट में बहुत मजबूत स्थिति है और इसी को लेकर दो अलग अलग मामलों में गूगल पर फाइन लगाया गया था. फाइन लगाने से पहले (Competition Commission of India )को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए वार्निंग दी थी साथ ही एक निश्चित समय सीमा के अंदर समाधान खोजने का भी आदेश दिया था.
ये भी देखे :पीएम ऋषि सुनक की अमीरी भी चर्चा में, एलिजाबेथ से ज्यादा धनी हैं अक्षता