Central African Republic: सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (CAR) में संदिग्ध विद्रोहियों ने चीन द्वारा संचालित सोने के एक खदान पर धावा बोल दिया. इस घटना में 9 चीनी नागरिकों की मौत (9 Chinese citizens shot dead) हो गई और दो अन्य घायल हो गए. चिमबोलो सोना खान में सुबह 5 बजे विद्राहियों ने हमला किया. बंदूकधारियों ने वहां पहले गार्ड को बंधक बनाया और फिर गोलियां चलाईं. हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
बता दें इस खदान पर हाल में काम शुरू हुआ था. इससे कुछ दिन पहले कैमरून की सीमा के पास देश के पश्चिमी हिस्से में बंदूकधारियों ने 3 चीनी नागरिकों को अगवा कर लिया था.