क्रांतिकारी नेता अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा (Ernesto 'Che' Guevara) की बेटी एलीडा (Aleida Guevara)दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं. वह CPI(M) की राज्य इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आई हैं. हवाई अड्डे पर माकपा के राज्य सचिव जी बालाकृष्णन (state secretary G Balakrishnan) और वरिष्ठ नेता जी.रामाकृष्णन (G Ramakrishnan) समेत दूसरे नेताओं ने एलीडा का जोरदार स्वागत किया.
Viral Video: ATM लूट से पहले पहुंची पुलिस, लेकिन सड़क पर बिखर गए नोट, जानिए क्यों ?
चेन्नई से कोलकाता भी एलीडा जाएंगी, जहां 20 और 21 जनवरी को सीपीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. आपको बता दें कि हाल ही में केरल में हुए AIDWA के नेशनल कॉन्फ्रेंस में भी उन्होने हिस्सा लिया था.