कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की संख्या बढ़ने वाली है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से 12 चीतों को लेकर (12 more cheetahs) भारतीय वायु सेना (IAF) का C-17 ग्लोबमास्टर विमान (Globemaster aircraft) मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचा. नामीबिया से आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए जाने के ठीक पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के कदम भारत की जमीन पर पड़ गए हैं. इसके साथ ही चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह चीतों को क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे.