Chhath Puja: चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस पवित्र त्योहार की धूम न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली. कैलिफोर्निया (California),एरिजोना (Arizona),कनेक्टिकट( Connecticut), मैसाचुसेट्स (Massachusetts),न्यू जर्सी (New Jersey),टेक्सास (Texas),उत्तरी कैरोलिना (North Carolina)और वाशिंगटन डीसी (Washington DC) सहित पूरे अमेरिका (America) के कई राज्यों में छठ की छटा दिखाई दी.
भारतीय-अमेरिकी महिलाएं नदियों और झीलों और दूसरे जलाशयों के सामने जमा हुआ और जल में खड़े होकर भगवान भाष्कर की उपासना की. बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) ने थॉम्पसन पार्क, मुनरो, न्यू जर्सी सहित देश भर में छठ पूजा का आयोजन किया। न्यू जर्सी में आयोजित इस समारोह में 1500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया