वैज्ञानिकों को मानव इतिहास के अब तक के सबसे बड़े भूकंप (Earthquake) के बारे में पता चला है. इस भूंकप ने चिली के भूगोल को बदलकर रख दिया था. साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय (Southampton University) के शोधकर्ताओं का दावा है कि इतिहास में सबसे बड़ा भूकंप करीब 3800 साल पहले उत्तरी चिली (North chile) में आया था.
इस भूकंप की रिएक्टर पैमाने (Rector Scale) पर तीव्रता 9.5 थी. इस भयानक की भूकंप की वजह से 8000 किलोमीटर तक सुनामी (Tsunami) आई थी. उस समय भूकंप के बाद धरती पर रह रहे इंसानों को 1000 साल तक आसपास के समुद्र तटों को छोड़ना पड़ा था. अभी तक यही माना जा रहा था कि इतिहास का सबसे खतरनाक भूकंप 1960 में दक्षिणी चिली में आया था, इस भूकंप में 6,000 लोग मारे गए थे. लेकिन नए अध्ययन ने इसे बदल दिया है. इस अध्ययन के सह लेखक प्रोफेसर जेम्स गोफ का कहना है कि हमारे पास इससे जुड़े पर्याप्त सबूत हैं.