China Child Policy: चीन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, बावजूद इसके देश जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है. चीन अपनी घटती जनसंख्या से इस कदर परेशान है कि अपनी योजनाओं को बदल रहा है.
चीन की सरकार ऐसे तरीके अपना रही है जिन्हें जानकर हर किसी को हैरानी होगी. चीन के सिचुआन प्रांत में नियमों को बदलते हुए अब ऐसे पेरेंट्स को भी मैटरनिटी लीव और मेडिकल खर्चे की सहूलियत मिलनी शुरू हुई है जिनकी शादी नहीं हुई है.
इसका मतलब है कि सिचुआन में बिन ब्याही माओं को भी अब सरकारी सुविधा मिलेगी. हालांकि अब तक सिर्फ शादीशुदा जोड़ों को ही ये सुविधा मिलती थी. बता दें कि सिचुआन चीन का 5वां सबसे बड़ा प्रांत है. प्रांत में साढ़े 8 करोड़ की आबादी है और यह तेजी से घट रही है. देश की तीन बच्चों की नीति है लेकिन सिचुआन में ये रोक भी हटा दी गई है.
ये भी देखें- China Bans ChatGPT: चीन में चैटजीपीटी पर लगा प्रतिबंध, अमेरिकी नैरेटिव फैलने का है डर !