चीन (China) में कोरोना एक बार फिर से कहर मचा रहा है. कोरोना (Corona Virus) से तबाही के हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि चीन के शहर सान्या सिटी (Sanya City) में रविवार को एक साथ चार सौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद यहां हवाई सेवा और रेल सेवा को पूरी तरह से रोक दिया गया है.
सरकार के फैसले से फंसे टूरिस्ट
वहीं, सरकार के इस फैसले से सान्या सिटी में करीब 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट (Tourist) फंस गए हैं. सान्या में कोरोना आउटब्रेक ऐसे समय आया है जब यहां टूरिस्ट पहुंचने का पीक सीजन है. बता दें कि सान्या चीन का फेमस टूरिस्ट डेस्टिशन है. इसे चीन का 'हवाई' भी कहा जाता है.
टूरिस्ट्स को कब बाहर जाने दिया जएगा?
बता दें कि सान्या सिटी की आबादी करीब 10 लाख से ज्यादा है. स्वास्थ विभाग ने कहा है कि टूरिस्टों को तभी शहर के बाहर जाने दिया जाएगा जब एक हफ्ते के बीच उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेरटिव आएगी. गौरतलब है कि यहां बीते एक हफ्ते से सभी सभी स्पा, बार, पब और सिनेमा हॉल के साथ दूसरे पब्लिक प्लेस बंद हैं.