चीन में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में चीन के कई शहरों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसका असर चीन के झोंगझोउ शहर में स्थिति दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री में भी दिखा. यहां बुधवार को कंपनी के बाहर जमकर हिंसा हुई. कई हफ्तों से कोरोना की पांबदियों का सामना कर रहे कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट गया और कई लोग बैरिकेड्स तोड़कर भागन की कोशिश करने लगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ हिंसक झड़प हुई. परिसर में भागने की कोशिश कर रहे कई कर्मचारियों को पीटा गया.
इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें नकाब पहने हजारों प्रदर्शनकारी सफेद सुरक्षात्मक सूट पहने पुलिसकर्मियों का सामना करते नजर आ रहे हैं. इसमें कई लोग खून से लथपथ भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रुप में कुछ लोगों को नारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है. कई कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों से भिड़ने के लिए प्लांट में लगे अग्निशमन यंत्रों का भी इस्तेमाल किया. हिंसक झड़प के बाद दंगा नियंत्रित करने वाली पुलिस को कारखाने के आसपास तैनात कर दिया गया है. दरअसल फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप प्लांट के कर्मचारी, जो ऐप्पल आईफोन बनाते हैं, उन्हें पिछले कुछ दिनों से कोरोना प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा रहा है. कोविड को देखते हुए कंपनी को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.