China Covid Test Viral Video: कोरोना महामारी के बीच पड़ोसी मुल्क चीन (China) से लोगों के साथ बुरे बर्ताव की वीडियो आ रही हैं. खबर है कि चीन में कोरोना टेस्ट (Corona Test) और वैक्सीनेशन (Vaccination) के दौरान लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें| Delhi Corona: 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस, राजधानी में कोरोना की दहशत
अब एक नए वीडियो में महिला को जमीन पर पटककर जबरदस्ती कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को जमीन पर पटककर एक शख्स जबरदस्ती उसके ऊपर बैठ जाता है. महिला चिल्लाती रहती है लेकिन वो शख्स उसका कोरोना सैंपल ले लेता है.
हालांकि ये कोई अकेला वीडियो नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग चीन के इस रवैये पर ऐतराज भी जता रहे हैं.