China: अक्साई चिन में चीन तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है. सेटेलाइट की तस्वीरों में इसका खुलासा हुआ है. चीन ने एलएसी से करीब 70 किलोमीटर दूर बंकर बना रहा है और अंडरग्राउंड फैसिलिटी दे रहा है. माना जा रहा है कि चीन ने अपनी सैन्य संपत्तियों को हवाई और मिसाइल हमलों से बचाने के लिए ये कदम उठाया है.
सैटेलाइट की ये तस्वीर 18 अगस्त की है जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन जगहों पर बंकरों और तीन जगहों पर सुरंग बनाने का काम जारी है. ये सभी जगहें करीब 15 वर्ग किलोमीटर के दायरे में हैं. आपको बता दें कि मई 2020 से एलएसी पर सैन्य गतिरोध बढ़ा हुआ है. यहां सैन्य सुविधाओं का लगातार चीन विकास कर रहा है. इनमें हवाई क्षेत्र,हेलीपेड, मिसाइल बेस, सड़कें और पुल शामिल हैं.
लेकिन अंडरग्राउड सुविधाओं का विकास चीन की नई रणनीति का हिस्सा है जिसका मकसद अपनी सैन्य साजोसामान को सुरक्षित रखना है. भारत ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.
China Population: चीन में शादी करने वाले कपल को सरकार क्यों दे रही है इनाम?