कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन से एक और चौंकाने वाली खबर आई है. ये हेनान प्रांत में 4 साल के बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है...ये दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है. हालांकि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) ने कहा है कि इस संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. इसके फैलने का जोखिम बहुत कम है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के बीमार होने पर उसका टेस्ट किया गया था...जिसमें बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई. लड़के के परिवारवालों ने अपने घर पर मुर्गियां पाली थीं और इनका घर जंगली बत्तखों की आबादी वाले इलाके में है. लड़के को ये संक्रमण पक्षियों के संपर्क में आने से हुआ है.
क्या कहा चीनी स्वास्थ्य आयोग ने ?
ये संक्रमण मुख्य रूप से जंगली पक्षियों और मुर्गियों के पालने से होता है. चीनी स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बर्ड फ्लू H3N8 के मामले अब तक घोड़ों, कुत्तों, पक्षियों और सील्स में मिले थे. इंसान में ये संक्रमण मिलने वाला ये पहला मामला है. आयोग ने मृत या बीमार पक्षियों से दूर रहने का सुझाव दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि यदि बुखार या सांस संबंधी कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपना इलाज करवाएं.