India Missile Program: चीन (china) लगातार भारत (India) को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. अब चीन की नजर भारत के मिसाइल कार्यक्रम (missile program) पर है. इसके लिए उसने म्यांमार को मोहरा बनाया है.
दरअसल चीन म्यांमार के बंगाल की खाड़ी में मौजूद कोको आइलैंड में मॉनिटरिंग और सर्विलिएंस फेसिलिटीज लगा रहा है. ये आईलैंड भारत के काफी करीब है इसलिए स्ट्रेटजिक रूप से काफी अहम माना जाता है.
चीन का मकसद ओडिशा के बालासोर स्थित भारत के मिसाइल टेस्ट लॉन्चिंग पर निगरानी रखना है. म्यांमार ने इसकी सहमति चीन को दे दी है. इस पर भारत ने आपत्ति जताई है. भारत म्यांमार के जवाब से संतुष्ट नहीं है.
म्यांमार का कहना है कि कोको द्वीप पर हो रहे इंफ्रा डेवलपमेंट में चीन का हाथ नहीं है और न ही उसे निगरानी स्टेशन बनाने की अनुमति दी गई है.
No Extra Marital Affairs: ऑफिस में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बैन, जानिए किस कंपनी ने लिया फैसला ?
दरअसल 2021 में दखल के बाद म्यांमार में चीन की दखलंदाजी बढ़ गई है. चीन ने म्यांमार को करीब 4 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दी थी. इसके बदले में वो म्यांमार में बांग्लादेश से होते हुए कोरिडोर बनाना चाहता है ताकि बंगाल की खाड़ी में अपना दबदबा कायम कर सके.
इसके लिए कोको द्वीप काफी अहम है. सैटेलाइट की तस्वीरों में ये दिख रहा है कि चीन वहां रनवे भी बना रहा है ताकि फाइटर प्लेन भी उतारा जा सके.