चीन (China) LAC के पास तिब्बत में एक डैम का निर्माण (Making a Dam near LAC) कर रहा है जिसका खुलासा सैटेलाइट इमेजरी (satellite imagery) में हुआ. चीन की डैम बनाने की चालबाजी का खुलासा जियोस्पेशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन की ट्वीट की गई इमेज से हुआ.
फोटो में दिख रहा है कि चीन 2021 से ही तिब्बत (Tibet) के बुरांग काउंटी में मब्जा जांगबो नदी पर बांध निर्माण गतिविधि कर रहा है. माना जा रहा है कि चीन डैम का इस्तेमाल नीचे की तरफ पानी के प्रवाह को कंट्रोल करने या उसे स्टोर कर भारत में जल प्रलय लाने के लिए कर सकता है. ट्वीट की गई फोटो में रिवर रूट और जलाशय भी देखे जा सकते हैं.