डोकलाम (Doklam) के पास चीन (China) की लगातार बढ़ती गतिविधियों को लेकर भारत ने आपत्ति जताई है. चीन लगातार अपने सैनिकों कि संख्या को डोकलाम के पास बढ़ा रहा है. बता दें कि भूटान (Bhutan) की अमो चू घाटी के पास चीन ने बड़ी संख्या में अपने सैनिकों के लिए बंकर भी बना लिए हैं. अमो चू घाटी सिलिगुड़ी गलियारे के पास है, जो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की सीधी रेखा में आता है.
ये भी देखें: राष्ट्रपति बाइडेन फिर लड़ सकते हैं राष्ट्रपति पद का चुनाव, कहा- ऐलान में वक्त..
जहां एक तरफ सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दौर पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए कहा था, कि कोई भी भारत की एक इंच भूमि तक का अतिक्रमण नहीं कर सकता. उसके बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जिसके बाद भारतीय सेना ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है.
ये भी देखें: रूस में फटा जवालामुखी और आसमान में फैला रखा...एयरलाइंस के लिए अलर्ट जारी