एशियाई इलाके में अपनी धमक बढ़ाने की जुगत में लगा चीन (China) सबसे आधुनिक और खतरनाक विमानवाहक युद्धपोत (aircraft) बना रहा है. प्लैनेट लैब्स पीबीसी सैटेलाइट की सात जून 2022 को ली तस्वीरों से चीन के इस विमानवाहक युद्धपोत का खुलासा हुआ. तस्वीरों में करियर का डेक स्पष्ट नजर आ रहा है. रक्षा एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन जल्द ही इस युद्धपोत को समुद्र में उतारेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन इस अत्याधुनिक टाइप 003 एयरक्राफ्ट करियर को शंघाई के पास जियांगनान शिपयार्ड में साल 2018 से बना रहा है.
ये भी देखें । Johnny Depp ने 'वाराणसी रेस्टोरेंट' में किया 48 लाख का डिनर, ऐक्टर के लिए था खास इंतजाम
सैटेलाइट तस्वीरों में एयरक्राफ्ट करियर से बैक इक्विपमेंट हटे दिखाई दे रहे हैं और इसके जल्द ही पानी में उतरने की तैयारी लग रही है. हालांकि इस बाबत चीन के रक्षा मंत्रालय ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं अमेरिका का मानना है कि चीन भले ही इस एयरक्राफ्ट करियर को पानी में उतार ले लेकिन इसके पूरी तरह ऑपरेशनल होने में करीब डेढ़ साल और लगेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बात अगर युद्धपोतों की करे तो संख्या के मामले में चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है लेकिन क्षमता के लिहाज से वो अमेरिकी नौसेना से पीछे है. जाहिर तौर पर इस आधुनिक विमानवाहक युद्धपोत को एशियाई इलाके और प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती ताकत के तौर पर देखा जा रहा है.