अमेरिका (USA) के मोंटाना शहर (Montana State) पर उड़ रहे चीनी जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy balloon) ने पेंटागन की नींद उड़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी अधिकारियों (US Officials) ने दावा किया है कि आसमान में कई फीट ऊंचाई पर उड़ रहा ये जासूसी गुब्बारा चीन का है. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि अगर व्हाइट हाउस (White House) से इस गुब्बारे को मार गिराने की अनुमति दी जाती है तो वो ऐसा करते देर नहीं लगाएंगे और उसके लिए F-22 जैसे लड़ाकू विमानों को तैयार किया गया है.
हालांकि, अधिकारी इस गुब्बारे को मार गिराने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि इससे निकलने वाला मलबा शहर के लोगों के लिए खतरा बन सकता है. अधिकारियों के मुताबिक इस मलबे से अमेरिकी इंटिलिजेंस को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्हें जानकारी है कि ये गुब्बारा कहां से गुजर रहा है.