China Lockdown: चीन में कोरोना महामारी (Corona Virus) एक बार फिर लोगों के लिए चिंता की सबब बन गई हैं. यहां गुईयांग शहर के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 सितंबर की सुबह तक इस शहर में कोरोनावायरस के कुल 132 मामले आए थे. बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यहां लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि इस शहर की आबादी करीब 61 लाख है.
चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है असर
इसके साथ ही गुईयांग में लॉकडाउन के चलते, पड़ोसी प्रांत की राजधानी चेंगदू के 2.1 करोड़ लोगों को बुधवार तक उनके घर में ही रहने के आदेश को आगे बढ़ा दिया गया है. ताकि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा सके. गुईयांग में लॉकडाउन का असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. क्योंकि गुईयांग गाड़ियों के निर्माण का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
स्थानीय मीडिया के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते फिलहाल चीन में 30 से ज्यादा शहरों को पूरी तरह या आंशिक रुप से सील कर दिया गया है. वहीं, शंघाई के बाद लोगों की मूवमेंट पर रोक लगाने वाला दूसरा सबसे बड़ा शहर चेंगदू है.