Indian Passport: हाल ही में चीन गए एक शख्स ने एक्स पर उस मशीन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर की जो भारतीय पासपोर्ट का पता लगने पर हिंदी में बात करती है. शख्स ने कहा कि मशीन अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग भाषाओं जैसे स्पेनिश, जर्मन और फ्रेंच का इस्तेमाल करती है. जैसे ही इंटरनेट यूजर्स की नजर इस पोस्ट पर पड़ी, वे इस टेक्नोलॉजी को देखकर हैरान रह गए.
शांतनु गोयल ने तस्वीरों को कैप्शन के साथ शेयर किया और लिखा, "चीन में ये मशीनें मेरे भारतीय पासपोर्ट का पता लगने पर हिंदी में बोलती है." जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, इंटरनेट यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, 'केवल हिंदी या इसमें अन्य भाषाएं भी थीं?'
इस सवाल का जवाब देते हुए शांतनु गोयल ने कहा कि "ये मशीनें उस देश की भाषा बोलती हैं जिसका पासपोर्ट वो स्कैन करती हैं.''
Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू ने 15 मार्च से पहले भारतीय सेना को मालदीव छोड़ने का दिया अल्टीमेटम