चीन (China) ने शिया बहुल देश ईरान (Iran) और सुन्नी मुल्क सऊदी अरब (Saudi Arab) की दोस्ती कराकर अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान और सऊदी अरब ने चीन में दोस्ती (Friendship) का हाथ मिलाया. ख़बरों की मानें तो ईरान और सऊदी अरब दोनों ही देशों से अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण हैं और ऐसे समय में चीन की दोनों मुल्कों से करीबी ने अमेरिका (US) की नींद उड़ा दी है.
तेल संपन्न देशों में अपने प्रभाव को बढ़ाने की कोशिशों में लगे चीन के लिए ये सुनहरा मौका है जब वो अपने वर्चस्व को और मजबूत कर सकता है. इसी के साथ ही चीन ने अरब देशों की डिप्लोमेसी के समीकरणों को बदलने का भी काम कर दिखाया है.