चीन (China) में रियल एस्टेट कंपनियां (real estate companies) घर खरीदने वाले लोगों से बतौर डाउन पेमेंट गेहूं और लहसुन (wheat and garlic) स्वीकार कर रही हैं. कंपनियों ने लोगों को ऑप्शन दिया है कि वो गेहूं और लहसुन के रूप में भी डाउन पेमेंट कर सकते हैं. हेनान स्थित सेंट्रल चाइना रियल स्टेट ने तो बकायदा इस संबंध में एक विज्ञापन भी पब्लिश किया है जिसमे लिखा है घर खरीदने के लिए गेंहूं दीजिए. इस विज्ञापन में डाउन पेमेंट के तौर पर दो युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का इस्तेमाल करने की बात कही गई है. बता दें कि कैटी चीन की एक यूनिट है जो लगभग 500 ग्राम के बराबर होती है. जबकि एक घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट 1,60,000 यूआन तय की गई है.
ये भी देखें । America Plane crash: लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग, इमरजेंसी गेट से कूद यात्रियों ने बचाई जान...
बीते महीने सेंट्रल चाइना ने एक और विज्ञापन के जरिए कहा था कि लोग चाहें तो पांच युआन प्रति कैटी की दर से लहसुन देकर भी डाउन पेमेंट कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो इस विज्ञापन ने 852 लोगों को प्रभावित किया और 30 एग्रीमेंट हुए. दरअसल, चीन में रियल एस्टेट कंपनियों के ऐसा करने की असल वजह कोरोना के चलते प्रॉपर्टी मार्केट में आई गिरावट है. इन ऑफर्स के जरिए कंपनियों की कोशिश रियल एस्टेट सेक्टर्स में जान फूंकना है.