China praised India: आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका (Sril lanka) की मदद (Help) के लिए अब चीन भी आगे आ गया है. चीन ने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) के साथ मिलकर श्रीलंका के लिए काम करने की इच्छा जताई है. साथ ही भारत की तारीफ भी की है.
ये भी पढे़ं: Jinping Government: चीन का मास्टर प्लान, देश के गद्दारों का नाम बताने वालों को देगी 11 लाख रुपये
चीन ने भारत के काम को सराहा
चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि हमने ध्यान दिया है कि भारतीय सरकार ने श्रीलंका के संबंध में बहुत कुछ किया है, और हम उन कोशिशों की सराहना करते हैं.
चीन भारत और बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार है, ताकि श्रीलंका और अन्य विकासशील देशों को जल्द से जल्द कठिनाई से निपटने में मदद मिल सके. झाओ लिजियन ने कहा कि हमने दवाओं की डिलीवरी की है, जल्द ही चावल की खेप श्रीलंका पहुंचने वाली है.
यहीं नहीं चीन ने श्रीलंका के लिए 73 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है. साथ ही कहा है कि चीनी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि श्रीलंकाई समाज को मदद पहुंचाने के लिए उपलब्ध चैनलों का पूरा इस्तेमाल हो.