China Purchased Combined Maces : चीन एक तरफ भारत से दोस्ती को ढोंग करता है, दूसरी ओर लद्दाख से लगती सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाता है... अब चीन ने अपने इसी रवैये पर एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हीं हथियारों की खरीद के लिए कदम बढ़ाए हैं जिनका इस्तेमाल उसने 2020 गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में किया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने कोल्ड वेपन्स कैटिगरी के कंबाइन्ड मेसेज (Combined Maces) हथियार खरीदे हैं. 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में PLA के सैनिकों ने इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया था. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे.
कंबाइन्ड मेसेज ऐसे गैर परंपरागत हथियार हैं, जिनके ऊपरी सिरे पर नुकीले औजार लगे होते हैं. एक्सपर्ट्स को अंदेशा है कि चीन इन हथियारों का इस्तेमाल LAC पर भारतीय सैनिकों के खिलाफ कर सकता है.
ये भी देखें- India-China Standoff: तनाव के बीच चीन की हर गतिविधि पर भारतीय सेना की पैनी नजर