China On Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को सालभर से ज्यादा होने जा रहा है. ऐसे में पहली बार चीन ने इस पर बात (china on russia war) की है. चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने कहा कि 'हमारा देश रूस- युक्रेन जंग (China, russia ukraine war) को लेकर निष्पक्ष रहेगा. हम किसी भी पक्ष को हथियार मुहैया नहीं कराएंगे और न ही किसी प्रकार की सेना भेजेंगे.
Japan News: जापान के पीएम किशिदा की सभा में जबरदस्त धमाका, हिरासत में आरोपी
यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि चीनी विदेश मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देश रूस को चीन से हथियार मुहैया कराने की वकालात करते रहे हैं. यही नहीं हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रुसी दौरे पर मास्को भी गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में दोनों की दोस्ती के कसीदे भी पढ़े गए थे.