चीन (China) की 'वन चाइल्ड पॉलिसी' (One Child Policy) अब उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गई है क्योंकि इसकी वजह से चीन में नेगटिव पॉप्यूलेशन ग्रोथ (negative population growth) शुरू हुई है. साल 1961 के बाद चीन की जनसंख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है और मरने वालों का आंकड़ा, पैदा होने वाले बच्चों से अधिक हो गया है.
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक के आंकड़ों की मानें तो साल 2022 मे चीन की जनसंख्या साल 2021 के मुकाबले घटी है. देश के सरकारी खजाने पर भी कम होती जनसंख्या में गिरावट का प्रभाव पड़ा है क्योंकि बुजुर्गों की देखभाल और पेंशन आदि पर ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है. वहीं चीन सरकार भी आबादी बढ़ाने के उपायों पर विचार कर रही है.