लगातार बूढ़ा हो रहे चीन (China) में अब आबादी (population) बढ़ाने के लिए नए नए जुगत लगाए जा रहे हैं.सिचुआन प्रांत (Sichuan province) में स्वास्थ्य अधिकारियों ने नया नियम लागू किया है. इसके मुताबिक लोग अब बिना शादी किए भी (without getting married) बच्चे (children) पैदा कर सकेंगे साथ ही उन्हें हर वो सुविधा मिलेगी जो एक विवाहित कपल को मिलती है. बच्चों की संख्या को लेकर भी सरकार की तरफ से कोई सीमा तय नहीं की गई है.
Delhi news: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, सरेराह महिला की गोली मारकर हत्या की.
2019 के नियम के मुताबिक, केवल शादीशुदा लोगों को बच्चे पैदा करने की कानूनी अनुमति थी. चीन में जन्म दर और विवाह दर में काफी गिरावट देखी गई है जिसको लेकर सरकार ने यह फैसला किया है.यह नियम 15 फरवरी से लागू हो जाएगा.अगर कोई अविवाहित लड़का या लड़की बच्चे पैदा करना चाहते हैं तो स्थानीय सरकार के पास पहले उन्हें पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण के बाद अविवाहित कपल को मेटरनिटी इंश्योरेंस भी मिलेगा. विवाहित महिलाओं और पुरुषों की तरह ही अविवाहित जोड़ों को भी मेटरनिटी लीव मिलेगी. महिला को लीव के दौरान पूरा वेतन भी दिया जाएगा.