Covid in China: दुनिया को कोरोना वायरस एक बार फिर डरा रहा है. कोविड ने एक बार फिर से चीन में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि चीन के शंघाई शहर (Shanghai Lockdown) में लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही बड़े स्तर पर लोगों की कोविड की जांच की जा रही है. शंघाई में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4477 नए मामले दर्ज होने के बाद हड़कंप मचा है. चीन में तेजी से फैलते ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) की वजह से यह लॉकडाउन लगाया गया है.
शंघाई की करीब 1 करोड़ जनता दो साल बाद इस समय बेहद सख्त लॉकडाउन के दौर से गुजर रही है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कारोबार को छोड़कर सारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: Birbhum Violence: ममता को PM मोदी की नसीहत, बोले- हिंसा के जरिए डराना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन
बता दें चीन ने पहले भी कोरोना पर तेजी से काबू किया था. वह 'जीरो कोविड नीति' पर अमल करता है, इसलिए कड़े कदम उठाकर महामारी पर तेजी से काबू किया जाता है. इसके लिए चीन आक्रामक तरीके भी अपनाता है.