चीन और ताइवान (China-Taiwan Clash) के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीनी ने पिछले 24 घंटों में ताइवान की ओर 71 लड़ाकू विमानों और सात जहाजों को शक्ति प्रदर्शन के लिए भेजा है. यह अहम जानकारी ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने खुद दी है.
जानकारी के मुताबिक चीन ने ताइवान की ओर जो विमान भेजे उनमें जे-16 लड़ाकू विमान, जे-1 लड़ाकू विमान, एसयू-30 लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल थे. बता दें कि चीन ने ये कार्रवाई शनिवार को पारित अमेरिकी वार्षिक रक्षा व्यय बिल में ताइवान से संबंधित प्रावधानों पर गुस्सा व्यक्त करने के बाद उठाया है.
यहां भी क्लिक करें: Corona in China:: झेजियांग प्रांत में एक दिन में 10 लाख केस, एक्सपर्ट ने दी चौथा डोज लगवाने की सलाह