चीन ताइवान (China Taiwan) को अपने कब्जे में लेने की फिराक में है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के अमेरिकी दौरे के बाद से चीन ताइवान की सीमाओं को लांघ रहा है. चीन (China) की नौसेना और वायुसेना के एक-दो नहीं, बल्कि 71 लड़ाकू विमान और 9 युद्धपोत ताइवान के आस-पास नजर आए हैं. जिसके बाद से ताइवान अपने देश की सीमाओं को बचाने में लगा है.
ये भी देखें: अफ्रीका के तीन देशों में नरसंहार, आतंकी संगठन ने दिया घटना को अंजाम
ताइवान के रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने ट्विटर पर लिखा "ताइवान हमारी मातृभूमि है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां जाते हैं या हम क्या देखते हैं. इस भूमि पर हर गाथा हमारी यादों में उकेरी गई है. हम, #ROCAarmedForces,
अपनी मातृभूमि की रक्षा करने और अपने घरों की रक्षा करने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे. ताइवानी सेना अमेरिका से खरीदे गए हथियारों का इस्तेमाल करने की फिराक में है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं, कि इस बार चीन का इरादा कुछ और है. जबकि चीन ने कहा है कि उसकी नौसेना और वायुसेना तीन दिन की मिलिट्री ड्रिल पर हैं.
ये भी देखें: ताइवान ने थामा अमेरिका का हाथ तो आगबबूला हुआ चीन