China-Taiwan tension :चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के तहत पडोसी देशों को उकसाता रहा है. इसी क्रम में अब वह ताइवान की सीमा के आसपास तीन दिवसीय युद्ध अभ्यास (China Military Drills) कर रहा है. ये युद्ध अभ्यास 8 से 10 अप्रैल तक किया जाएगा. मालूम हो कि ये युद्ध अभ्यास (China Military Drills United Sharp Sword) ऐसे समय पर किया जा रहा है जब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन (Taiwan President Tsai Ing Wen) हाल ही में अपने अमेरिका दौरे से लौटी हैं. किसी ताइवानी राष्ट्रपति का यूएस स्पीकर से मिलने का ये पहला मौका था. जिसके बाद से ही चीन लगातार आक्रामक रुख अपना रहा है. बताया जा रहा है कि इस सैन्य अभ्यास में चीन अपने लड़ाकू विमानों को ताइवान के आधिकारिक क्षेत्र के आसपास उतरेगा.
PM Modi: 'मिशन दक्षिण' पर पीएम मोदी, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत समेत कई परियोजनाओं की दी सौगात