अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की यात्रा से बौखलाए चीन ने ताइवान के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के पास कई मिसाइलें दागीं. चीन ने गुरुवार को ऐसा युद्धाभ्यास (China Military Exercise) के दौरान किया. यह युद्धाभ्यास चीन, ताइवान के साथ लगी समुद्री सीमा में कर रहा है. चीन ने नैंसी पेलोसी की मेजबानी करने पर ताइवान को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
ये भी देखें- China-US Row: Nancy Pelosi पहुंची Taiwan, अमेरिका और चीन में छिड़ेगा संग्राम !
चीनी सेना की ईस्टर्न थिएटर कमांड (China Eastern Theater Command) ने एक बयान में कहा कि ताइवान के पूर्वी हिस्से में समुद्र में कई मिसाइलें दागी गई हैं. बयान में कहा गया कि सभी मिसाइलों ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया.
गौरतलब है कि ताइवान (Taiwan) पर चीन का कभी नियंत्रण नहीं रहा है, लेकिन वह इसे अपना क्षेत्र मानता है. साथ ही वह लंबे से कहता रहा है कि जरूरत पड़ी तो वह बलपूर्वक ताइवान को अपनी मुख्य भूमि में मिला सकता है.
पेलोसी (82) की यात्रा से चीन नाराज है. लगभग 25 वर्ष के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के किसी मौजूदा अध्यक्ष की यह पहली ताइवान यात्रा थी.
पेलोसी की यात्रा के चलते पहले से तनावपूर्ण चीन-अमेरिका संबंधों में और खटास आने के संकेत मिले हैं. चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि पेलोसी की यात्रा का ''चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव पर गंभीर असर'' पड़ेगा.
आधिकारिक मीडिया ने कहा कि पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने गुरुवार दोपहर बाद लंबी दूरी तक हमलों का अभ्यास किया, जिसके तहत ताइवान जलडमरूमध्य के पूर्वी हिस्सों में निर्धारित स्थानों पर बमबारी की गई.
ताइवान और संबंधित क्षेत्रों पर नजर रखने वाली पीएलए की पूर्वी थिएटर कमान ने स्थानीय समयानुसार लगभग एक बजे यह अभ्यास किया.
ये भी देखें- Taiwan Vs China: ताइवान के 10 'ब्रह्मास्त्र' जो चीन को चटा देंगे धूल, उड़ जाएंगे 'ड्रैगन' के होश
सरकारी समाचार पत्र 'चाइना डेली' की खबर के अनुसार हमले किए गए हैं और अभियान के अपेक्षित परिणाम हासिल हुए हैं. खबर में इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने कहा कि ये अभ्यास ''नाकेबंदी, समुद्री लक्ष्यों पर हमले, जमीनी लक्ष्यों पर हमले और वायुक्षेत्र नियंत्रण'' पर केंद्रित जॉइंट ऑपरेशन हैं.
(PTI से मिली जानकारी के साथ)