ताइवान (Taiwan ) खाड़ी में तनाव इन दिनों चरम पर है. चीन (china)और ताइवान में किसी भी वक्त युद्ध हो सकता है. ताइवान ने कल से युद्धाभ्यास शुरू किया तो चीन के 51 लड़ाकू विमान ने ताइवान के एयर स्पेस का उल्लंघन किया. लेकिन इन सबके बीच ताइवान डरा या घबराया नहीं है. वो चीन की हरकतों पर नजर रख रहा है और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है. चीन की इन हरकतों से निपटने के लिए ताइवान की राष्ट्रपति सेना के साथ लगातार बैठक कर रही हैं.
ताइवान खाड़ी में तनाव चरम पर
चीन की सेना की पूर्वी थियेटर कमान ने युद्धाभ्यास के नाम पर ताइवान (taiwan )को चारों तरफ से घेर रखा है. ताइवान ने बताया कि गुरुवार को 6 चीनी नौसैनिक जहाज और 51 लड़ाकू विमानों ने उसकी सीमा का उल्लंघन किया. इससे पहले 7 अगस्त को ताइवान की सीमा में चीन के 14 युद्धपोत और 66 विमानों के दाखिल होने से हालात बेहद नाजुक हो गए थे. चीन (china )की आक्रामकता को देखते हुए ताइवान ने भी अपनी रक्षा और हमले का अभ्यास शुरू कर दिया है.
ये भी देखे :कभी-भी गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
अमेरिकी नेताओं का ताइवान दौरा जारी
चीन के सैन्य अभ्यास और धमकी को दरकिनार कर अमेरिकी नेताओं का ताइवान दौरा जारी है. अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी (nancy pelosi)और सांसदों के दौरे के बाद रविवार को अमेरिकी राज्य इंडियाना के गवर्नर इरिक होलकांब (eric holcomb)भी ताइवान पहुंचे, जिस पर फिलहाल चीन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ये भी पढ़े : ताइवान के 10 'ब्रह्मास्त्र' जो चीन को चटा देंगे धूल, उड़ जाएंगे 'ड्रैगन' के होश