ताइवान (Taiwan) को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे 17 मिनट बात हुई. इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने खुलेआम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो 'जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा.' जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग से से पांचवी बातचीत थी. इससे पहले दोनों नेताओं ने मार्च में बातचीत की थी.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ताइवान पर क्या है विवाद ?
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों देशों के बीच हाल ही में ताइवान को लेकर तनाव बढ़ा है. अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की संभावित ताइवान यात्रा है, जिसे लेकर चीन खासा नाराज देखा जा रहा है. चीन इसे उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देख रहा है. जहां चीन ताइवन को अपना हिस्सा बताता रहा है, तो वहीं ताइवान अपनी चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार होने की बात कहता है. अब अगर नैंसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो 1997 के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी राजनेता की इस द्वीप की पहली यात्रा होगी.