अमेरिकी (America) आसमान में पिछले दो दिनों से चीनी गुब्बारे (Chinese Balloon) देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन सबके बीच शनिवार को लैटिन अमेरिका (Latin America) में एक और चाइनीज बैलून उड़ते देखा गया है. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) ने इस बैलून को सर्विलांस गुब्बारा (Surveillance Balloon) बताया है. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, 'हमें एक और गुब्बारे के लैटिन अमेरिका के ऊपर से गुजरने की खबरें मिल रही हैं. हमारा आकलन है कि ये एक और चीनी निगरानी गुब्बारा है.
इसे भी पढ़ें: America-China Spy Balloon: चाइनीज बैलून ने बढ़ाई अमेरिका की टेंशन, विदेश मंत्री का बीजिंग दौरा रद्द
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मोंटाना में एक चीनी निगरानी गुब्बारे को उड़ते देखा गया था. जिसे अमेरिका ने जासूसी गुब्बारा करार दिया था. इस गुब्बारे के देखे जाने के बाद से ही अमेरिका और चीन में तल्खी बढ़ गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने अपना बीजिंग दौरे को रद्द कर दिया है.