No Extra Marital Affairs: एक कंपनी (company) ने अपने कर्मचारियों (employees) के लिए नए नियम बनाए हैं. इसके तहत कर्मचारियों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कंपनी बर्दाश्त नहीं करेगी साथ ही तलाकशुदा कर्मचारियों को लेकर भी कंपनी ने सख्त रवैया अपनाया है. कंपनी का कहना है कि कर्मचारी अपने परिवार के प्रति ईमानदार रहें तभी उन्हें नौकरी करने दी जाएगी वरना नहीं.. दरअसल ये फैसला चीन की एक कंपनी (Chinese company) ने लिया है.
पूर्वी चीन की झेजियांग स्थित इस कंपनी का कहना है कि विवाहेतर संबंध निषेध आदेश न सिर्फ परिवार बल्कि ऑफिस में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए जरूरी है. इससे कंपनी की उत्पादकता बढ़ेगी. हालांकि प्रतिबंध की वैधता को लेकर कानून विशेषज्ञों का कहना है कि ये कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन कर सकता है.