अमेरिका (America) ने शनिवार दोपहर दक्षिण कैरोलाइना तट पर अटलांटिक महासागर में चीन (China) के 'जासूसी गुब्बारे' (Spy Balloon) को मार गिराया. इस कार्रवाई से चीन बुरी तरह तिलमिला गया है. चीन ने अमेरिकी कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है. चीन के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of China) ने कहा कि 'हम चाहते थे कि अमेरिका इस मुद्दे का शांतिपूर्वक हल करे, लेकिन हमारे सिविलियन एयरशिप को मार गिराकर अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन किया है. हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें: US ने चीन के 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया, करीब 3 स्कूल बसों के बराबर था इसका साइज
बता दें कि जिस स्थान पर गुब्बारे को गिराया गया, वो दक्षिण कैरोलाइना में अमेरिकी तट से छह मील दूर है. पेंटागन के मुताबिक गुब्बारे के मलबे से सभी उपकरण बरामद करने का अभियान चलाया जा रहा है. ये पूरी कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर किया गया है.