South China Sea: दक्षिणी चीन सागर में चीनी आक्रामकता की ताज़ा मिसाल सामने आई है. चीन के कोस्टगार्ड्स ने शनिवार को साउथ चाइना सी में फिलीपींस (Philippines) के मिलिट्री सप्लाई बोट पर वॉटर कैनन से उस वक्त वार किया जब फिलीपींस की बोट अपने सैनिकों के लिए खाना लेकर जा रही थी.
यह भी देखें: Kim Jong Un: किम जोंग उन ने किया आर्म्स फैक्ट्री का दौरा, खुद बंदूक उठाकर किया फायर
फिलीपींस कोस्टगार्ड्स ने इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन और फिलीपींस के बोट तनावपूर्ण ढंग से आमने-सामने आ गए और चीन ने कैसे फिलीपींस की बोट पर वॉटर कैनन से तेज़ वार किया.
"चीन की हरकत बर्दाश्त से बाहर"
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक फिलीपींस ने चीन की इस हरकत को “आक्रामक और बर्दाश्त से बाहर” बताया है. फिलीपींस के सेना ने इसे बोट में सवार लोगों की जान खतरे में डालने वाला और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया. यह पहली बार नहीं है जब साउथ चाइना सी में फिलीपींस और चीन आमने-सामने आए हैं.
अमेरिका ने भी चीन की इस हरकत को “ख़तरनाक” बताया है. चीन साउथ चाइना सी के लगभग पूरे हिस्से पर अपना दावा करता आया है.