Christmas 2023: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस पर विश्व खासकर इजराइल-फिलिस्तीन के बीच शांति की अपील करते हुए हथियार उद्योग की कड़ी आलोचना की जिसने युद्ध को बढ़ावा दिया है. सेंट पीटर्स बेसिलिका के लॉजिया से नीचे मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए फ्रांसिस ने कहा कि उन्होंने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल के खिलाफ हमास के 'घृणित हमले' पर दुख व्यक्त किया और बंधकों की रिहाई का आह्वान किया.
पोप फ्रांसिस ने गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान और 'निर्दोष नागरिकों' की मौत के सिलसिले को समाप्त करने का अनुरोध किया और जरूरतमंद लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने का आह्वान किया.
फ्रांसिस ने क्रिसमस के अपने आशीर्वाद को विश्व में शांति की अपील के प्रति समर्पित किया. उन्होंने कहा कि बेथलहम में ईसा मसीह के जन्म की कहानी शांति का संदेश देती है, लेकिन वही बेथलहम इस साल 'पीड़ा और मौन' का स्थान रहा.
पोप फ्रांसिस ने खास तौर पर हथियार उद्योग की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हथियार उद्योग ने दुनियाभर में संघर्ष को बढ़ाया है, लेकिन शायद ही कोई इस पर ध्यान दे रहा है.
Pope: हमारा दिल बेथलहम में है, गाजा पर हमले को लेकर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बोले पोप