Christmas 2023: आम तौर पर गुलजार रहने वाला ईसा मसीह का जन्मस्थान बेथलहम रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर किसी वीरान शहर सा नजर आया. इजराइल-हमास युद्ध की वजह से यहां जश्न नहीं मनाया जा रहा है. इस दौरान एक लड़की ने फिलिस्तीनी बच्चों की ओर से दुनिया के बच्चों को गाजा के बच्चों के साथ एकजुटता का संदेश दिया है.
मारियाला ज़ोघबी ने रविवार को दुनिया के बच्चों से गाजा के बच्चों के लिए बोलने को कहा. उन्होंने कहा कि वे 'स्वतंत्र होने के हकदार हैं'.
बेथलहम में मैंगर स्क्वायर (चौक) को जगमग करने वाली उत्सव की रोशनी और 'क्रिसमस ट्री' नजर नहीं आए. साथ ही विदेशी पर्यटकों और उत्साही युवाओं की वो भीड़ भी नदारद दिखी जो हर साल छुट्टी मनाने के लिए पश्चिमी तट के शहर में एकत्र होती थी. दर्जनों फिलिस्तीनी सुरक्षा बल खाली चौक पर गश्त करते दिखे.
France News: फ्रांस में हिरासत में लिए गए भारतीय यात्रियों से जजों ने शुरू की पूछताछ, ये है मामला