Colombia Mudslide: पश्चिमी कोलंबिया में एक शहर के एक रिहाइशी इलाके में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए. परेरा नगर पालिका के रिसारल्डा में घातक भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति के लापता होने की भी सूचना है.
परेरा के मेयर कार्लोस माया ने बताया कि इलाके में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. उन्होंने लोगों से इस जगह को खाली कर देने की अपील की, ताकि और लोग हताहत नहीं हों. भूस्खलन के कारण जो घर प्रभावित हुए हैं, उनमें से अधिकतर लकड़ी के बने थे. बचाव दलों ने 60 से अधिक घरों को खाली कराया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
राहत और बचाव का काम जारी है. भूस्खलन के बाद कई लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. कोलंबिया में पहाड़ी इलाकों, लगातार भारी बारिश और खराब घर निर्माण व्यवस्था के कारण भूस्खलन आम है.