Ukraine के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) दुनिया के कई देशों की नजरों में खलनायक बन गए हैं. अब फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित गेविन म्यूजियम(Gavin Museum) ने पुतिन की तुलना हिटलर से की है. यहां पर पुतिन का एक वैक्स स्टैच्यू लगा हुआ था जिसे हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें| Ukraine Russia War: 300 सेकेंड में युद्ध की ‘विनाशलीला’ देखिए editorji पर
म्यूजियम के डायरेक्टर ने न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत में कहा कि 'हमने गेविन म्यूजियम में कभी भी हिटलर (Hitler) जैसे तानाशाहों को नहीं रखा, आज हम पुतिन को नहीं रखना चाहते. यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते हमने ये फैसला लिया है.