पूरी दुनिया में CONDOM का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और 2025 तक CONDOM का बाजार बढ़कर 3 अरब 70 करोड़ रुपये का हो जाएगा. ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च (Global Technology Research) और एडवाइजरी फर्म टेक्नावियो (Technavio) ने मिलकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि यौन रोगों के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता की वजह से वैश्विक कंडोम बाजार में तेजी आएगी और 2025 तक CONDOM का वैश्विक बाजार बढ़कर 3.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है.
भारत के लोग कितना कंडोम यूज करते हैं ?
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक बाजार का अकेला 44 प्रतिशत बाजार इंडो-पैसिफिक में होगा. जिसमें भारत, चीन और जापान जैसे देश शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत उन देशों में शामिल होगा जहां लोग CONDOM का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे.
इसे भी देखें: WHO की चीफ सांइटिस्ट की चेतावनी, कहा- कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंडोम को लेकर अलग-अलग कंपनियों के बीच बढ़ता कम्पटीशन भी कारोबार को बढ़ाने में मदद कर रहा है. क्योंकि पिछले कुछ समय में देखा गया है कि बाजार में मिलने वाले CONDOM के रंग, फ्लेवर और डिजाइन को सामाज में जगह मिली है और लोग अब इन्हें आसानी से अपना रहे हैं. वहीं CONDOM बनाने वाली कंपनी अपनी पैकेजिंग पर भी ध्यान दे रही हैं. जिससे लोग इन्हें गोपनीय और सुरक्षिक तरीके से खरीद रहे हैं. हर साल 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ Condom Market बढ़ने का अनुमान है.