चीन (China) में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) लागू है. बावजूद इसके वहां कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो (
National Bureau of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान चीन में कोरोना के कुल 31,454 केस सामने आए. इनमें से करीब 27,517 ऐसे मामले हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए. खास बात ये है कि कोरोना के ताजा मामलों ने 13 अप्रैल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उस वक्त कोरोना के कुल 29,317 मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झेंगझोऊ (
Zhengzhou) शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Measles Disease Infection: COVID-19 के बीच खसरे ने जमाए पांव, WHO परेशान-हरकत में आई मोदी सरकार
बीजिंग (Beijing) में बीते 6 महीने के दौरान कोविड से 9 मौतें हुईं हैं. चीन में कोरोना का ये विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब वहां सख्त लॉकडाउन (Lockdown), सामूहिक परीक्षण (Mass Testing) और यात्रा प्रतिबंधों (Travel Ban) जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं. बीजिंग के स्कूलों (School) में ऑनलाइन (Online) पढ़ाई हो रही है. लोगों के लिए शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी दफ्तर जाने के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीन के लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला.