कोरोना की उत्पत्ति को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहनेवाले चीन को अब WHO ने फटकार लगाई है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीनी अधिकारी से तीन साल पहले डेटा का खुलासा नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा और फटकारा.
हालांकि, इंटरनेट से डेटा गायब होने से पहले वायरस विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने डेटा डाउनलोड कर लिया था और विश्लेषण करना शुरू कर दिया था. जिससे अनुमान लगाया गया कि महामारी अवैध रूप से बिकने वाले रैकून कुत्तों से शुरू हुई, जिसने चीन के वुहान हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट में लोगों को संक्रमित किया था. लेकिन टीम अंतिम परिणाम तक नहीं पहुंच सकी क्योंकि जब विशेषज्ञों ने अपने चीनी समकक्षों के साथ विश्लेषण पर सहयोग मांगा तो जीन सीक्वेंस को वैज्ञानिक डेटाबेस से हटा दिया गया. WHO के डायरेक्टर टेड्रोस ने कहा, 'ये आंकड़े शेयर किए जाने चाहिए थे, लापता सबूतों को अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ तुरंत साझा करने की जरूरत है.